Harbhajan Singh: हरभजन सिंह जल्द करेंगे रिटायरमेंट एलान, IPL फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे

author-image
एडिट
New Update
Harbhajan Singh: हरभजन सिंह जल्द करेंगे रिटायरमेंट एलान, IPL फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। भज्जी 2016 से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हरभजन सिंह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) किसी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आ सकते हैं।

जल्द कर सकते हैं रिटायर्मेंट की घोषणा

हरभजन मेगा ऑक्शन में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, भज्जी अगले हफ्ते ऑफिशियली अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 41 साल के हरभजन इस IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। हालांकि, IPL 2021 के दूसरे फेज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। भज्जी ने आईपीएल में कुल 163 मैच खेले और 150 विकेट लिए।

2001 में भज्जी ने ली थी हैट्रिक

हरभजन सिंह उस खेप से आते हैं, जिन्होंने सौरव गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया का झंडा बुलंद किया था. साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने हैट्रिक ली थी, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हरभजन सिंह का नाम इसी के साथ देश के सबसे सफल बॉलर्स में जुड़ गया।

हरभजन सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर 

कुल टेस्ट: 103, विकेट: 417
कुल वनडे: 236, विकेट: 269
कुल टी-20: 28, विकेट: 25 

हरभजन सिंह का पहला और आखिरी मैच

पहला टेस्ट: बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
आखिरी टेस्ट: बनाम श्रीलंका, 2015

पहला वनडे: बनाम न्यूजीलैंड, 1998
आखिरी वनडे: बनाम साउथ अफ्रीका, 2015

पहला टी-20: बनाम साउथ अफ्रीका, 2006
आखिरी टी-20: बनाम यूएई, 2016 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Retirement Harbhajan Singh join IPL teams support staff harbhajan IPL 2022