संन्यास के बाद भज्जी का छलका दर्द: MS Dhoni पर लगाया ये बड़ा आरोप, इन बातों पर अभी भी हैरान है हरभजन सिंह

author-image
एडिट
New Update
संन्यास के बाद भज्जी का छलका दर्द: MS Dhoni पर लगाया ये बड़ा आरोप, इन बातों पर अभी भी हैरान है हरभजन सिंह

स्टार ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।संन्यास के बाद अब हरभजन खुलकर सामने आ रहे हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भी कुछ बड़े आरोप लगाए हैं। हरभजन का कहना है कि उन्हें टीम से बाहर क्यों किया गया था। इसका कारण नहीं बताया गया।



संन्यास के बाद छलका भज्जी का दर्द: 

भज्जी ने कहा, 'जब टीम में सिलेक्शन नहीं हो रहा था, मैने अपनी बात कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने भी रखी, लेकिन उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। तब मैं समझ गया कि मुझे जवाब नहीं मिलने वाला है। जब बार-बार कहने पर भी जवाब नहीं मिला, तो मैंने कहना ही छोड़ दिया।' ये बात उन्होंने एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में कही।



400 विकेट लेने वाले को बाहर करना रहस्यमय: 

हरभजन ने आगे कहा कि 'मैं 31 साल का था तभी मैने टेस्ट में 400 विकेट हासिल कर लिए थे। यदि मैं 31 साल की उम्र में 400 विकेट ले लेता हूं, तब 8-9 साल में मुझे भरोसा था कि मैं कम से कम और 100 से ज्यादा विकेट ले सकता हूं, लेकिन मुझे ज्यादा मैचों में नहीं खिलाया गया। मुझे टीम में सिलेक्ट भी नहीं किया गया। जिस खिलाड़ी ने 400 विकेट लिए हों, उसे बाहर कैसे बैठाया जा सकता है। इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है कि मुझसे किसे प्रॉब्लम थी।'


allegation Harbhanaj Singh bhajji on Ms Dhoni harbhajan controversy