गुजरात टाइटंस होगा हार्दिक की टीम का नाम, पहली बार IPL में हिस्सा ले रही टीम

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
गुजरात टाइटंस होगा हार्दिक की टीम का नाम, पहली बार IPL में हिस्सा ले रही टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार हिस्सा ले रही अहमदाबाद टीम ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है। ये टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के नाम के साथ मैदान में उतरेगी। लंबे वक्त से टीम के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था, अब जब ऑक्शन में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं तब फ्रेंचाइज़ी ने इसकी घोषणा की है।



गुजरात टाइटंस के कप्तान होंगे हार्दिक पंड्या: हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स टीम की कप्तानी करेंगे।  इस टीम में हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल और राशिद खान पहले से जुड़ चुके हैं। गुजरात टाइटंस ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा को अपना कोच बनाया है, जबकि टीम इंडिया को 2011 में वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन बतौर को टीम का मेंटर बनाया गया है। विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर होंगे।



 गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों की कीमत: गुजरात टाइटन्स की टीम ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम के पास अभी भी 52 करोड़ रुपये बचे हुए हैं जिसका इस्तेमाल ऑक्शन में किया जा सकेगा।



5625 करोड़ में खरीदी गुजरात की फ्रेंचाइजी: इस साल आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी। बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान पिछले साल 25 अक्तूबर को किया था। लखनऊ को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ रुपये और अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था। लखनऊ ने पिछले महीने ही अपने आधिकारिक नाम का एलान किया था। यह टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम से जानी जाएगी। वहीं अहमदाबाद ने अपना नाम गुजरात टाइटंस रखा है। 


Hardik Pandya हार्दिक पांड्या Ahmedabad Gujarat Titans गुजरात टाइटंस captain Auction ऑक्शन IPL 2022 अहमदाबाद टीम अहमदाबाद फ्रेंचाईजी टीम का कप्तान