ICC ने 2021 के लिए बेस्ट खिलाड़ियों के अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। मेंस क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
???????????? ???????????? ???????????? ????????... ????????????????????! ???? ????
Heartiest Congratulations to #TeamIndia's @mandhana_smriti who wins the ICC Women's Cricketer of The Year 2021. ???? ???? pic.twitter.com/ePsRgXcolA
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 24, 2022
दूसरी बार मंधाना का जलवा: मंधाना ने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले वह 2018 में भी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर भी रह चुकी हैं। मंधाना ने 2021 में 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे और 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे। मंधाना के आलावा और कोई भी भारतीय खिलाड़ी ICC अवॉर्डस में अपना जलवा नहीं दिखा पाया।
ICC अवॉर्ड्स में पाक खिलाड़ियों का दबदबा: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पहले ही मोहम्मद रिजवान बन चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना जलवा बिखेरा है और उन्हें साल 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
Sizzling spells, sheer display of pace and swing and some magical moments ✨
Shaheen Afridi was unstoppable in 2021 ????
More ???? https://t.co/XsTeXTPTZl pic.twitter.com/oE3y3H2ZXB
— ICC (@ICC) January 24, 2022