T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला पाक से, ये है भारत के मैच का शेड्यूल

author-image
एडिट
New Update
T20 World Cup: भारत का पहला मुकाबला पाक से, ये है भारत के मैच का शेड्यूल

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। टी-20 विश्व कप की शुरुआत 16 नवंबर से होगी और 13 नवंबर को फाइनल के साथ इसका समापन होगा।





23 अक्टूबर 2022 को भिडेंगे भारत-पाक: टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में होना है। शेड्यूल के मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा।पिछले साल यूएई और ओमान में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था, जिसमें पहली बार पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को शिकस्त दी थी।





टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच: भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है। पाक के साथ मैच के बाद भारत 27 अक्टूबर को ग्रुप ए क रनर अप के खिलाफ सिडनी में उतरेगा। तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 30 अक्टूबर को होगा। चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को एडिलेड में दो-दो हाथ करेगा भारत। 5वां मैच 6 मनवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ होगा। 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के मैच से टूर्नामेंट का आगाज होगा। एडिलेड, ब्रिस्बेन, होबार्ट, जिलॉन्ग, पर्थ और सिडनी में मैच खेले जाएंगे। 





भारत-पाक के साथ 12 टीमें सुपर-12 में: भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें डायरेक्ट सुपर-12 में खेलेंगी। जबकि 4 टीमों का फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालिफायर से होगा। सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी।



ICC India-Pakistan भारत-पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप T20 World Cup 2022 schedule शेड्यूल india match first match पहला मुकाबला ओपनिंग मैच सुपर-12