इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के लिए बेस्ट वनडे खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।खास बात ये हैं कि टी-20 की तरह 50 ओवर फॉर्मेट में भी किसी भारतीय खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली है। पुरुषों की टीम में बांग्लादेश और पाकिस्तान का जलवा रहा।
पाक-बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दबदबा: वनडे फॉर्मेट की बेस्ट प्लेइंग- XI का कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम को बनाया गया। बाबर ने पिछले साल 6 वनडे मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए। इसमें उनके नाम दो शतक शामिल है। बाबर आईसीसी बेस्ट मेंस टी20 टीम के भी कप्तान चुने गए थे। लिस्ट में बांग्लादेश के 3, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के दो-दो खिलाड़ी टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
भारत को इसलिए नहीं मिली जगह: ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर में किसी भारतीय को जगह न मिलना का बड़ा कारण भारत द्वारा खेले गए सबसे कम मैच भी रहे। दरअसल, पिछले साल टीम इंडिया ने केवल 6 वनडे मैच खेले। इसमें चार में टीम को जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा। 2021 में सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच श्रीलंका (15), आयरलैंड (14) और बांग्लादेश (12) ने खेले।
ICC की बेस्ट टीम ऑफ द ईयर: पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), यानेमन मालन (सा. अफ्रीका), बाबर आजम (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), रैसी वान डेर डूसेन (सा. अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश), वानिन्दु हसरंगा ( श्रीलंका), मुस्तजीफुर रहमान (बांग्लादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड) और दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)।
महिला टीम में मिताली राज का जलवा कायम: ICC की महिला टीम में भारत की दो अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वनडे टीम में जगह बनाई है। इंग्लैंड की हेदर नाइट को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में दक्षिण अफ्रीका की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज की दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है।
ICC महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर: लिज ली, एलेसा हिली, टैमी ब्युमोंट, मिताली राज, हीथर नाइट, हिली मैथ्यूज, मेरीजेन केप, शबनम इस्माइल, फातिमा सना, झूलन गोस्वामी और अनीषा मोहम्मद।