ICC Rankings: वनडे में विराट ने रोहित को पछाड़ा, कोहली को इस वजह से मिला फायदा

author-image
एडिट
New Update
ICC Rankings: वनडे में विराट ने रोहित को पछाड़ा, कोहली को इस वजह से मिला फायदा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की गई है। वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी स्थिति मजबूत की है और वह नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। नंबर एक पर अभी भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ही विराजमान हैं।



रोहित से आगे निकले कोहली: वनडे रैंकिंग की लिस्ट में टॉप-3 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं तो तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में नहीं खेले थे, जबकि विराट कोहली ने दो अर्धशतक लगाए थे ऐसे में उनके प्वाइंट्स बढ़े हैं। अगर वनडे में बॉलिंग की बात करें तो सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही टॉप 10 में शामिल हैं जो इकलौते भारतीय हैं, वह सातवें नंबर पर हैं।


— ICC (@ICC) January 26, 2022



टी-20 में ये खिलाड़ी टॉप 10 में: अगर टी-20 रैंकिंग की बात करें तो बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल, विराट कोहली टॉप 10 में शामिल हैं. राहुल 5वें नंबर पर और विराट कोहली दसवें नंबर पर हैं. जबकि टी-20 की बॉलिंग और ऑलराउंडर की टॉप 10 लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं है।

 


आईसीसी रैंकिंग icc ranking t20 rohit sharma बाबर आजम virat kohli वनडे रैंकिंग रोहित शर्मा विराट कोहली Babar Azam r Mens ODI