ICC टेस्ट रैंकिंग: अश्विन बने नंबर-2 आलराउंडर, मयंक ने लगाई लंबी छलांग

author-image
एडिट
New Update
ICC टेस्ट रैंकिंग: अश्विन बने नंबर-2 आलराउंडर, मयंक ने लगाई लंबी छलांग

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें इंग्लैंड के स्पिनर एजाज पटेल और भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं, ऑलराउंडर्स में रविचंद्रन अश्विन को भी फायदा हुआ और उन्होंने टॉप-2 में जगह बनाई. जबकि रवींद्र जडेजा को दो पायदान का नुकसान हुआ है।

टेस्ट रैंकिंग में अश्विन का जलवा

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में कुल 14 विकेट लिए थे।दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलफ 150 और 67 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को 31 पायदान का फायदा हुआ है। वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे और रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर बरकरार हैं। कोहली के 756 और रोहित के 797 पॉइंट हैं।

एजाज की लंबी छलांग 

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में पहली पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे। इस ऐतिहासिक गेंदबाजी के चलते एजाज को 24 पायदान का फायदा हुआ है। इस लंबी छलांग के साथ यह कीवी स्पिनर अब 38वें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी 6 पायदान का फायदा हुआ और वे 41वें नंबर पर आ गए हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

R Ashwin ICC Test Rankings Number 2 Test ranking list