ICC ने इंटरनेशनल टी-20 मैचों के लिए नए नियम बनाए हैं।अब धीमी ओवर रेट पर पेनल्टी का नियम लागू कर दिया गया है। यानी की टी-20 में जो भी टीम तय समय पर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाएगी, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। ICC का यह नया नियम सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच से लागू होगा।
स्लो ओवर रेट पर मिलेगी सजा: जनवरी 2022 से यह नियम लागू हो रहे हैं। नए नियमों के अनुसार अगर कोई टीम ओवर रेट में तय समय से पीछे होगी, तो बाकी के बचे हुए ओवर्स में एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर खड़ा नहीं हो पाएगा। उसे 30 गज के दायरे में खड़ा होना होगा।अभी तक स्लो ओवर रेट रहने पर केवल जुर्माना लगता था और दोषी टीम के खिलाड़ियों के पैसे काटे जाते थे। साथ ही टीम के कप्तान को डिमेरिट पॉइंट भी मिलता था। नया नियम आने के बाद भी पुरानी सजाएं बनी रहेंगी।
अब टी-20 में भी होगा ड्रिंक ब्रेक: नए नियम में अब टी-20 मैच के दौरान ड्रिंक्स भी लिया जा सकता है। ICC ने टी-20 मुकाबलों के दौरान पारी के बीच में ड्रिंक्स इंटरवल को भी अनुमति दी है। यह इंटरवल ऑप्शनल रहेगा। यानी कोई टीम चाहे तो ले सकती है। यह ब्रेक ढाई मिनट का रहेगा।