अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत का आज युगांडा से आखिरी लीग मैच,कप्तान सहित 5 खिलाड़ी बाहर

author-image
एडिट
New Update
अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत का आज युगांडा से आखिरी लीग मैच,कप्तान सहित 5 खिलाड़ी बाहर

वेस्टइंडीज़ में जारी अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की मैदान के बाहर मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं,इनमें कप्तान यश ढुल भी शामिल हैं। भारत का आखिरी लीग का मुकाबला आज युगांडा से होना है लेकिन ये पांच खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।





युगांडा के साथ मैच में शामिल नहीं होंगे खिलाड़ी: भारतीय टीम शनिवार को युगांडा के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले 6 खिलाड़ी क्वारैंटाइन में चले गए थे। इनमें से पांच खिलाड़ी कप्तान यश धुल, आराध्य यादव, शेख रशीद, वासु वत्स, सिद्धार्थ यादव का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था।





29 जनवरी को अहम मुकाबला: भारत अगर अपने ग्रुप में टॉप पर रहता है तो उसका क्वार्टर फाइनल मैच 29 जनवरी को होगा और तब तक धुल के अलावा सभी के ठीक होने की उम्मीद है।टूर्नामेंट के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना संक्रमित पाए गए सभी खिलाड़ियों को 5 दिनों तक क्वारैंटाइन पर रहना होगा। इस बीच जांच में 3 बार निगेटिव आने के बाद ही वह टीम में शामिल हो सकते हैं।



ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप कप्तान यश धुल लीग मैच U19 World Cup last league match yuganda 5 player out covid 19 positive युगांडा