IND vs AFG: टीम इंडिया की शानदार जीत, रोहित-राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

author-image
एडिट
New Update
IND vs AFG: टीम इंडिया की शानदार जीत, रोहित-राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

T20 World Cup 2021 में आखिरकार भारत ने जीत का स्वाद चख ही लिया। अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) को 66 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन बनाए और जवाब में अफगानी टीम ने 144 रन बनाए. टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. केएल राहुल ने भी 69 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 140 रनों की साझेदारी हुई जो कि भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. रोहित-राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या ने नाबाद 35 और ऋषभ पंत ने नाबाद 27 रन बनाए.

शमी अश्विन की शानदार बॉलिंग

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए. अश्विन ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. अश्विन ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. अफगानिस्तान के लिए करीम जनत ने नाबाद 42 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने 35 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत ग्रुप 2 में चौथे नंबर पर पहुंच गया और उसका नेट रनरेट अब पॉजिटिव में हो गया है. भारत का नेट रन रेट +0.073 है और वो न्यूजीलैंड से और अफगानिस्तान से पीछे है. ग्रुप में 4 जीत के साथ पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

दोनों देशों की टीमें

IND- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

AFG- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नाइब, शराफ़ुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन

भारत का अब तक का प्रदर्शन

भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था। लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।

अफगानिस्तान का खेल लाजवाब

वहीं अफगानिस्तान 4 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगान टीम ने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान से 5 विकेट से हार मिली थी। तीसरे मैच में टीम ने नामीबिया को 62 रनों से शिकस्त दी थी।

अफगानिस्तान को 211 रन का लक्ष्य

भारत ने अफगानिस्तान को 211 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट का पहला 200 से ज्यादा रन का स्कोर है। टीम इंडिया ने आज बेहतरीन शुरुआत की। रोहित और राहुल ने खुलकर शॉट्स खेले। दोनों ने फिफ्टी लगाई। रोहित 74 रन और राहुल 69 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने आतिशी पारी खेली।

दोनों ने 22 गेंदों पर 63 रन की नाबाद साझेदारी की। हार्दिक 13 गेंदों पर 35 रन और पंत 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। पांड्या ने चार चौके और दो छक्के, जबकि पंत ने एक चौका और तीन छक्के लगाए। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 69 रन बनाए। 210 रन भारत का टी-20 विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

अफगानिस्तान की पारी

211 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 2 विकेट 13 रन के स्कोर तक गिर गए। मोहम्मद शहजाद (0) को पेसर मोहम्मद शमी ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया जबकि हजरतुल्लाह जजई (13) को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने कैच किया।

रहमानुल्लाह गुरबाज (19) को रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया। फिर गुलबदीन नायब (18) को अश्विन ने पैवेलियन भेजा। नजीबुल्लाह जादरान (11) को अश्विन ने बोल्ड कर टीम का स्कोर 5 विकेट पर 69 रन कर दिया।

कप्तान मोहम्मद नबी और करीब जनत ने संभलकर बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। नबी को 35 के निजी स्कोर पर आउट कर शमी ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 32 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

करीब जनत 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत के लिए पेसर मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि अश्विन ने मात्र 14 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह और जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

Team India Afghanistan IND vs AFG