भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला गया। भारत ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब रविवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा।
भारत की पारी
केएल राहुल (65) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को खेले जा रहे टी20 दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम रनों का पीछा करने उतरी 17.2 ओवरों में ही 155 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और राहुल के बीच 80 गेंदों में 117 रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टिम साउदी ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान शर्मा और राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और तेज गति से रन जोड़े। इस बीच, सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 के पार हो गया। वहीं, सेंटनर के 10वें ओवर में कप्तान रोहित ने दो जबरदस्त छक्के लगाए, जिससे टीम का स्कोर 79 रन पर पहुंच गया।
इस दौरान, राहुल ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे 11.2 ओवर में भारत का रन 100 के पार हो गया। इसी के साथ ही कप्तान शर्मा और राहुल के बीच 70 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी संपन्न हुई। फिर भी दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और कीवी गेंदबाजों पर हावी होते रहे।
लेकिन, 14वें ओवर में राहुल छह चौके और दो छक्कों की मदद से 49 गेंदों में 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने कप्तान शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच, भारत को जीतने के लिए 36 गेंदों में 32 रन चाहिए थे।
इस बीच, कप्तान शर्मा ने भी छक्का जड़कर 35 गेंदों में अर्धशतक ठोका। लेकिन, कप्तान साउदी की गेंद पर गलत शॉट खेलकर कप्तान शर्मा एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नंबर आए पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले की कप्तान साउदी के शिकार बन गए।
पांचवें नंबर पर आए ऋषभ पंत और अय्यर ने मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद, पंत ने लगातार दो छक्के लगाकर 16 गेंदें शेष रहते 155 रन बना दिए। पंत और अय्यर 12-12 नाबाद रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड ने 154 रनों का लक्ष्य दिया
रांची में खेले जा रहे दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद भारत के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा। मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिशेल ने न्यूजीलैंड को तूफानी शुरूआत दिलाई थी, लेकिन अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके भारत ने कीवी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं मार्टिन गप्टिल ने और डेरेन मिशेल ने 31-31 रनों की पारियां खेली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और डेरेल मिशेल ने तूफानी शुरूआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 48 रन जोड़े। गप्टिल तीन चौको और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान गप्टिल का स्ट्राइक रेट 206.67 का रहा। वहीं मिशेल ने 28 गेंदो में 31 रन बनाए।
पावर प्ले में न्यूजीलैंड का स्कोर 60 के पार था। वहीं 9 ओवर में कीवी टीम ने 80 रन बना लिए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट लिए। इस दौरान मार्क चैपमैन 21, ग्लेन फिलिप्स 34, टिम सीफर्ट 13 और जेम्स नीशन 03 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं भारत के लिए डेब्यू मैन हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली। पहले टी20 में भारत ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में अगर कीवी टीम हारती है तो भारत के नाम सीरीज हो जाएगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
मार्टिन गप्टिल, डेरेल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, जिमी नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्न, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
भारत की प्लेइंग XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल