IND vs NZ 3rd T20: 73 रनों से जीता भारत, इंडिया ने कीवी टीम पर किया क्लीन स्वीप

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ 3rd T20: 73 रनों से जीता भारत, इंडिया ने कीवी टीम पर किया क्लीन स्वीप

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 184 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया। अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम बीच में लड़खड़ा गई थी। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर एक बार फिर निराश कर गया और एक समय स्कोर 170 तक भी नहीं जा रहा था। कुछ हद तक वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला लेकिन दोनों खिलाड़ी विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए। आखिरी ओवर में 19 रन ठोक कर दीपक चाहर ने 8 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम का स्कोर 180 पार पहुंचाया। हर्षल पटेल ने भी उपयोगी 18 रनों की पारी खेली। सीरीज में भारत पहले से ही 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है। भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए आज न्यूजीलैंड को 185 से पहले रोकना होगा।

भारतीय पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। ईशान 21 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। इके बाद सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में फेल रहे और शून्य पर आउट हुए। ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को शुरुआती तीनों झटके आज के मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे मिचेल सैंटनर ने दिए। भारत को आज मध्यक्रम में विराट कोहली की कमी खली। 83 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रोहित और श्रेयस ने 20 रन जोड़े। इस दौरान रोहित ने टी-20 करियर की 26वीं फिफ्टी लगाई। 

रोहित ने इस मैच में तीन छक्के भी लगाए। इसके साथ ही रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 150 छक्के पूरे किए। यह रिकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बने। रोहित से पहले मार्टिन गुप्टिल (161) का नाम आता है। रोहित 31 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड को पांचवीं सफलता ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई। उन्होंने वेंकटेश अय्यर (20) को चैपमैन के हाथों कैच कराया। वेंकटेश के आउट होने के दो गेंदों के बाद ही एडम मिल्ने ने श्रेयस अय्यर (25) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा। हर्षल पटेल (18) के स्कोर पर हिट-विकेट आउट हुए। आखिरी के ओवरों में दीपक चाहर ने शानदार पारी खेली और नाबाद 21 रन बनाए। उनके साथ अक्षर पटेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर ने 3 विकेट लिए। वहीं, बोल्ट, मिल्ने, फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। अंतिम 5 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की पारी

न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। 21 रन के कुल स्कोर पर टीम को डेरिल मिचेल के रूप में पहला झटका लगा। रोहित ने कीवी टीम की पारी के तीसरे ही ओवर में अक्षर पटेल को गेंद थमाई और इस बाएं हाथ के स्पिनर ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया।

मिचेल 5 रन बना सके। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर ने मार्क चैपमैन को स्टंप आउट कराया। चैपमैन शून्य पर पवेलियन लौटे। चैपमैन 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए। अक्षर ने ही न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड किया। फिलिप्स शून्य पर पवेलियन लौटे। फिलिप्स दूसरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बिना खाता खोले आउट हुए। 30 रन पर न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए थे। गुप्टिल को दूसरे ओवर में ही दीपक चाहर ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया था। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20वीं फिफ्टी लगाई। गुप्टिल को युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया। यह चहल का 50वां टी-20 मैच रहा। चौथे विकेट के लिए गुप्टिल ने टिम सीफर्ट के साथ 35 गेंदों पर 39 रन जोड़े।

 सीफर्ट (17) रन बनाकर रन आउट हुए। हर्षल पटेल ने जेम्स नीशम (3) को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। कप्तान मिचेल सेंटनर भी कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर ईशान किशन की डायरेक्ट हिट पर रन आउट हुए। न्यूजीलैंड को आठवां झटका वेंकटेश अय्यर ने दिया। उन्होंने एडम मिल्ने (7) को रोहित के हाथों कैच कराया। वेंकटेश का यह पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट रहा। इसके बाद हर्षल पटेल ने ईश सोढ़ी और दीपक चाहर ने लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को 111 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से अक्षर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, हर्षल पटेल को दो विकेट मिले। दीपक, चहल और वेंकटेश ने एक-एक विकेट लिया।

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल

न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट 

दोनों टीम में बदलाव

भारत ने जहां अपने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं वहीं न्यूजीलैंड ने अपने कप्तान को ही बदल डाला है। तीसरे और आखिरी T20 में न्यूजीलैंड की कमान टिम साउदी के हाथ में ना होकर मिचेल सैंटनर के हाथ में है। वहीं भारतीय टीम ने राहुल और अश्विन को आराम दिया है। और उनकी जगह पर इशान किशन और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में खिलाया है। न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउदी की जगह लॉकी फर्ग्युसन को जगह मिली है। 

rohit sharma Rahul India ashwin New Zealand 3rd T20I
Advertisment<>