IND vs SA: पहले वनडे में भारत को मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका 31 रन से जीता

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA: पहले वनडे में भारत को मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका 31 रन से जीता

साउथ अफ्रीका ने 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में 19 जनवरी 2022 को भारत को 31 रन से हराया। सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और वान दर डूसेन ने शतक जड़े। भारत की ओर से शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाए। शार्दुल ठाकुर ने वनडे इंटरनेशनल में पहली बार अर्शशतक लगाया। डूसेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए। वहीं टेम्बा बावुमा ने 110 रनों की पारी खेली। दोनों शतक लगाने वाले खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। एक वक्त अफ्रीका का स्कोर था 3 विकेट पर 68 रन इसके बाद 272 रनों पर मेजबानों ने चौथा विकेट गंवाया।



 





भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 19 जनवरी को पहला वनडे मैच (one day match) खेला जा रहा है रही है। दोनों टीमें पर्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम (Pearl's Boland Park Stadium) में आमने-सामने हैं। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरी है। उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के चलते वनडे सीरीज में कार्यवाहक कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 297 रन का टारगेट दिया है। मेजबान टीम के लिए सर्वाधिक रन रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (नाबाद 129) ने बनाए। उनके अलावा  कप्तान तेम्बा बावुमा (110) ने शतकीय पारी खेली।





दक्षिण अफ्रीकी की पारी : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (6) पांचवें ओवर में आउट हो गए। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक (27) के तौर पर 16वें ओवर में लगा। एडेन मार्कराम से टीम को काफी उम्मीदें थी पर वह 18वें ओवर में रन आउट हो गए। इसके बाद ड्यूसेन और बावुमा ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 204 रन की अहम साझेदारी की। यह साझेदारी बावुमा के 49वें ओवर में पवेलियन लौटने के बाद टूटी। वहीं, डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया।





टीम इंडिया की उम्मीदें : भारत के लिए उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट झटके और वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। रविचंद्रन अश्विन ने भी 10 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत का पहला विकेट कप्तान केएल राहुल (12) के रूप में गिरा। दूसरे विकेट के लिए धवन और कोहली ने 92 रन जोड़े। शिखर धवन (79) का विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तो मानो विकेटों की लाइन ही लग गई। कोहली (51), श्रेयस अय्यर (17), ऋषभ पंत (16) और डेब्यूटेंट वेंकटेश अय्यर (2) रन बनाकर आउट हुए। 138 पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद भारत ने 188 के स्कोर पर छह विकेट खो दिए। हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से पीछे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 84 वनडे मैच हुए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 35 और दक्षिण अफ्रीका ने 46 में जीत दर्ज की। तीन मुकाबले दोनों टीमों के बीच बेनजीता भी रहे हैं। 





दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन : भारत- केएल राहुल (कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।



दक्षिण अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, डेविड मिलर, केशव महाराद, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।





भारत की पारी : भारत ने 34.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं। श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए। ऋषभ पंत (16) को फेहलुकवायो ने स्टंप कराया। शिखर धवन 79 और विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर एडेन मार्करम का शिकार बने। विराट ने करियर की 63वीं हाफ सेंचुरी जमाई है। भारत को ऋषभ पंत के रूप में जबरदस्त झटका लगा है। एंडिले फेलुक्वायो की गेंद पर ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हो गए। क्विंटन डिकॉक ने वाइड गेंद पर पंत को स्टंप आउट किया। भारत को अब जीत के लिए 95 गेंदों में 114 रनों की जरूरत है।



वनडे मैच Temba Bavuma Pearl's Boland Park Stadium भारत One Day Match South Africa KL Rahul rohit sharma रोहित शर्मा India दक्षिण अफ्रीका तेम्बा बावुमा केएल राहुल पर्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम