New Update
/sootr/media/post_banners/3fc03042278e94da1e75cc8182b664d065810371281178be9d9a9ac86c5999db.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय टीम (Indian team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (match) हार सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज (batsman) और गेंदबाज (bowler) दोनों पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली। टीम की हार के बाद एक बार फिर कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं। खासतौर से लंबे समय से फ्लॉप चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर तलवार लटकी नजर आ रही है। भारतीय टीम तीसरा मैच हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। इसके लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। चलिए इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं ड्रॉप : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पीठ के दर्द की वजह से दूसरे मैच में नहीं खेल पाए। अगले मैच में कोहली की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। कोहली के आने से प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव होगा। कोहली को हाल ही में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। अजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक खिलाड़ी को अगले मैच से बाहर रखा जा सकता है। यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में दोनों ने अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए यह फैसला लेना काफी मुश्किल होगा।
इन्हें मिल सकता है मौका : शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मुकाबले में शतक और अर्धशतक लगाकर दमदार शुरुआत की थी। बहुत संभावना है कि अगले मुकाबले में श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा। हनुमा विहारी को तीसरे टेस्ट में मौका मिला। पहली पारी में वे 20 और दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाए। अगले मैच में भी उन्हें मौका मिलने की संभावना है। देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देगा या नहीं।