IPL 2021 : BCCI ने किया एलान, IPL में शामिल होंगी नई टीमें

author-image
एडिट
New Update
IPL 2021 : BCCI ने किया एलान, IPL में शामिल होंगी नई टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा चरण सितम्बर से यूऐई में खेले जाने की लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है।लेकिन इसके पहले ही बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया गया है।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में दो और नई टीमों को शामिल करने का मन बनाया है।जिसके लिए जल्द ही बोली की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

शर्तों के साथ होगा रिटेंशन

बताया जा रहा है कि, नई टीमों के लिए खिलाड़ियों का रिटेंशन भी लगभग फाइनल हो चुका है। लेकिन बीसीसीआई ने उसके लिए भी कुछ शर्तें रखी हैं। बीसीसीआई के अनुसार, टीम में या तो तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।

राशि में हो सकती है कटौती

बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार, अगर फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसकी बजट राशि में से 15 करोड़, 11 करोड़ और 7 करोड़ रुपये की कटौती की जाती है. अगर टीम दो प्लेयर्स को रिटेन करती है तो 12.5 करोड़ और 8.5 करोड़ रुपये काटे जाते हैं।वहीं, अगर एक ही खिलाड़ी को रिटेन करने पर बजट राशि से 12.5 करोड़ रुपये काटे जाने का प्रावधान है।

नई टीमें