महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक बार फिर आईपीएल (IPL) का खिताब जीत गई। 15 अक्टूबर को दुबई में हुए फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता (KKR) को 27 रनों से हराया और चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए चेन्नई ने 192/3 का स्कोर बनाया। फाफ डुप्लेसी (86) टॉप स्कोरर रहे। 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए KKR 165/9 का स्कोर ही बना सकी।
चैंपियन की तरह खेली CSK
CSK की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने 8 ओवर में 61 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को सुनील नारायण ने ऋतुराज (32) को आउट कर तोड़ा। नारायण ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा (31) का विकेट चटकाया। डुप्लेसी ने 59 गेंद पर (86) रन बनाए, जबकि मोइन अली ने 20 गेंदों पर 37 रनों की नॉटआउट पारी खेली। 20 ओवर में टीम ने 192/3 का स्कोर बनाया।
किसको कितनी प्राइज मनी?
चेन्नई को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ और रनरअप कोलकाता को 12.50 करोड़ रुपए प्राइज मनी (Prize Money) मिली। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 5 लाख रुपए मिले। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले RCB के हर्षल पटेल को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपए मिले। पटेल ने सीजन के सबसे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने पर्पल कैप के साथ ही गेमचेंजर ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी जीता। इन सभी अवॉर्ड के लिए उन्हें 10-10 लाख रुपए मिले।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप मिली। गायकवाड़ ने 16 मैच में 635 रन बनाए। ऑरेंज कैप के साथ गायकवाड़ को 10 लाख रुपए भी मिले। दूसरे नंबर पर उनके ओपनिंग पार्टनर फाफ डुप्लेसी रहे। डुप्लेसी ने इस सीजन में 633 रन बनाए।
इससे पहले चेन्नई 2018 में जीती थी
धोनी के सुपर किंग्स ने इससे पहले साल 2010 में मुंबई इंडियंस, 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर आईपीएल खिताब जीता था।
KKR की शुरुआत अच्छी, पर हार गए
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 193 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शानदार शुरुआत मिली। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और टीम 91 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद मैच पलट गया। 11वें ओवर में CSK को अय्यर का विकेट मिला और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 11वें ओवर से शुरू हुआ विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा।