मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बेट्समैन और तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arujun Tendulkar) टीम से बाहर हो गए हैं। चोट लगने के कारण अर्जुन टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इस सीजन के बचे हुए मैचों में सिमरजीत सिंह टीम का हिस्सा होंगे।
सिमरजीत बनेंगे टीम का हिस्सा
सिमरजीत फिलहाल दिल्ली की घरेलू टीम के लिए खेलते हैं। सिमरजीत सिंह राइट हैंड फास्ट बॉलर हैं। सिमरजीत क्वारंटीन पूरा करके टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।
पहली बार जुडेंगे IPL से
सिमरजीत सिंह 23 साल के हैं और पहली बार IPL से जुडेंगे। सिमरजीत के नाम अब तक 37 प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और 18 टी20 विकेट हैं। सिमरजीत इस साल जुलाई में श्रीलंका में भारतीय टीम (Indian Team) के सफेद गेंद के दौरे के लिए पांच नेट गेंदबाजों में शामिल थे।