IPL के 14 वे सीजन में बुधवार 29 सितंबर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच होगा। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के बीच टक्कर होगी। यह मैच इस सीजन का यह 43वां मैच है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 7:30 पर होगा।
क्या रहा स्कोरकार्ड
IPL 201 के इस फेज में बैगलोर ने 10 मैच खेले जिनमें से 6 में जीत हासिल की है। बैंगलोर 12 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच में 4 मैच जीते हैं, टीम अभी आठ अंको के साथ सातवें नंबर पर है।
क्या होंगी टीमें
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम में कप्तान संजू सैमसन के साथ ग्लेन फिलिप्स, एविन लुईस, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, ओशेन थॉमस, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, तबरेज़ शम्सी, मुस्ताफिज़ुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, आकाश सिंह भी होंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज़ अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, काइल जेमिसन, डेनियल क्रिश्चन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, वानिन्दु हसरंगा, दुश्मांथा चमीरा, टिम डेविड, जॉर्ज गार्टन, आकाश दीप भी होंगे।