मुंबई. केएल राहुल आईपीएल (IPL) के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद जुड़ेंगी। दोनों टीमों ने अपने 3-3 प्लेयर्स का ऐलान कर दिया है। लखनऊ ने केएल राहुल (17 करोड़), ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़) और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (4 करोड़) को टीम का हिस्सा बनाया है। राहुल लखनऊ के कैप्टन भी बनाए गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी 2018 से 2021 के सीजन तक 17 करोड़ ही मिलते थे।
पंजाब से राहुल को मिलते थे 11 करोड़: पंजाब किंग्स ने राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था। वे लगातार दो सीजन 2020 और 2021 में टीम के कप्तान भी रहे, लेकिन दोनों बार उनकी अगुआई में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और छठे नंबर पर रही। स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए लास्ट 3 सीजन में दमदार खेल दिखाया। IPL में उन्होंने 56 मैच खेले और 135.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 914 रन बनाए। उन्होंने 30 विकेट भी लिए। रवि बिश्नोई ने 23 मैचों में 24 खिलाड़ियों को आउट किया।
हार्दिक को अहमदाबाद की कमान: वहीं, अहमदाबाद की टीम ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को (15-15 करोड़) और युवा ओपनर शुभमन गिल को (8 करोड़) टीम का हिस्सा बनाया है। हार्दिक को कैप्टन भी बनाया। पंड्या को मुंबई इंडियंस (MI) ने रिटेन नहीं किया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंड्या गुजरात के हैं और स्थानीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए उन्हें कप्तान बनाया। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंड्या अगर बॉलिंग नहीं भी करते तो भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
शुभमन और राशिद की दूसरी टीम: शुभमन गिल की बात करें तो अहदमबाद IPL में उनकी दूसरी टीम होगी। 2018 के बाद से शुभमन कोलकाता से खेल रहे थे। तब कोलकाता ने उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा था। वहीं, राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में चार करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद 2018 में हैदराबाद ने उन्हें नौ करोड़ रुपए में रीटेन किया था।