आज CSK vs KKR, दोनों टीमों के कैप्टन बदले, सर जडेजा को विजयी आगाज की उम्मीद

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
आज CSK vs KKR, दोनों टीमों के कैप्टन बदले, सर जडेजा को विजयी आगाज की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) और कोलकाता नाइटराइडर्स (kkr) आमने-सामने होंगीं। दोनों टीमों के नए कप्तान जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगे। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) हैं और रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) को दो दिन पहले ही चेन्नई की कप्तानी सौंपी गई है। महेंद्र सिंह धोनी के अचानक कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके मैनेजमेंट ने जडेजा को कैप्टन बनाया है।





वानखेड़े में चेन्नई भारी: आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी है। पिछले सीजन में चेन्नई ने इस मैदान पर 5 मैच खेले थे जिसमें से 4 में उसे जीत मिली थी। वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है। केकेआर ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 10 मैच हारे और सिर्फ एक जीता है।





IPL में पहली बार कप्तानी करेंगे जडेजा: चेन्नई के कप्तान जडेजा पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। लेकिन जडेजा को इस बात की कोई टेंशन नहीं है, उनका कहना है कि धोनी रहेंगे तो उनके पास जाऊंगा, पहले भी जाता था और अब भी जाऊंगा। वहीं श्रेयर अय्यर केकेआर की कप्तानी पहली बार करेंगे, लेकिन उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है। वे दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन रह चुके हैं।





चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), महेश तीक्षणा/क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, एडम मिल्ने।





कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकेटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, चमिका करुणारत्ने, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव।



आईपीएल Shreyas Iyer MS Dhoni Ravindra Jadeja kkr केकेआर Mumbai CSK सीएसके पहला मैच IPL 2022 आईपीएल 2022 Wankhede Stadium csk vs kkr opening match