स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दो है बातें सु्र्खियों में हैं। पहला 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और फिर क्रिकेट। क्रिकेट की बात हो और पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का जिक्र ना हो भला ये कैसे हो सकता है। IPL 2020 के लिए सभी टीमें एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में जाने के लिए तैयार है। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि IPL का यह सीजन इंडिया में होगा या फिर किसी और देश मे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार चेन्नई के फैंस टीम के कप्तान को लेकर हैरान हो सकते हैं। इस बार CSK की टीम अपनी कप्तान को बदल सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स और धोनी ने दोनों ने इस बात को साफ़ किया है कि टीम मैनेजेमेंट अब भविष्य को लेकर भी तैयारी करना चाहता है। इसी कड़ी में अब धोनी अपनी जगह किसी और को टीम की कमान दे सकते हैं। ऐसे में खबर आई है कि इस बार धोनी अपनी जगह रवीन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बना सकते हैं। इस दौरान धोंनी को मेंटर करेंगे।
बता दें कि सीएसके ने चार खिलाड़ी रिटेन किया है। इसमें टीम के कप्तान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा और पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ हैं। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में आलराउंडर मोईन अली को चुना गया है। रवींद्र जडेजा को नंबर वन प्लेयर के रूप में रिटेन किया है। इसके बाद धोनी का नंबर हैं।
बता दें कि 2021 के सत्र में चेन्नई ने एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीता था। ऐसे में चेन्नई की टीम एक बार फिर से इस सीजन में अपने ख़िताब को बचाना चाहेगी। बता दें कि धोनी चार बार चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल को खिताब जीता चुके हैं।