रोमांचक मुकाबले में धोनी ने चेन्नई को दिलाई जीत, मुंबई की टीम 7वां मैच हारी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
रोमांचक मुकाबले में धोनी ने चेन्नई को दिलाई जीत, मुंबई की टीम 7वां मैच हारी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के धमाके के दमपर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 3 विकेट से मात दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 21 अप्रैल को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 155 का स्कोर बनाया, मैच आखिरी तक गया। लेकिन अंत में एमएस धोनी के धमाल ने सीएसके को जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने ये ओवर डाला। पहली बॉल पर ही उनादकट ने प्रिटोरियस को आउट कर दिया, लेकिन एमएस धोनी का कमाल एक बार फिर देखने को मिला और अपनी टीम को उन्होंने जीत दिला दी।



चेन्नई सुपर किंग्स की पारी



मुंबई के 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऋतुराज गायकवाड़ पहली गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए मिचेल सैंटनर भी नौ गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों खिलाड़ियों को डेनिएल सैम्स ने आउट किया। रोबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ने इसके बाद साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। उथप्पा हालांकि 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जयदेव उनादकट ने आउट किया। शिवम दुबे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। अंबाती रायुडू भी पारी को आगे नहीं ले जा सके और 35 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान रवींद्र जडेजा भी तीन रन ही बना पाए और पवेलियन लौट गए। चेन्नई की टीम लगातार विकेट गंवाने की वजह से दबाव में दिख रही थी। उसे आखिरी 18 गेंदों में 42 रन की दरकार थी। इसके बाद ड्वेन प्रेटोरियस और धोनी ने मिलकर ना सिर्फ टीम की वापसी कराई बल्कि जीत बाजी भी अपने नाम की। चेन्नई को आखिरी ओवर में 17 रन की जरुरत थी और धोनी ने चार गेंदों में 16 रन बनाकर मैच खत्म किया। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायुडू (40), रोबिन उथप्पा (30) ने बनाए जबकि धोनी 13 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुंबई की तरफ से डेनियल सैम्स ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। 



मुंबई इंडियंस की पारी



मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में शुरुआत यादगार नहीं रही। पहले ही ओवर में मुकेश चौधरी की धारदार गेंदबाज़ी के आगे मुंबई के रोहित शर्मा, ईशान किशन फेल साबित हुए और बिना खाता खोले हुए आउट हो गए। उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस भी आते ही चलते बने। हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 32, डेब्यू करने वाले ऋतिक ने 25 रन बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे कायरन पोलार्ड ने शुरुआत में कुछ रंग दिखाए, लेकिन 14 रन बनाकर ही आउट हो गए। मुंबई के लिए कमाल 19 साल के तिलक वर्मा ने किया, जिन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी और अपनी टीम को 150 के स्कोर के पार पहुंचाया। तिलक वर्मा ने 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े।



दोनों टीमें इस प्रकार थी



चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, महीश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी



मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, डेनिएल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह


IPL आईपीएल Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स Mumbai Indians मुंबई इंडियंस Indian Premier League इंडियन प्रीमियर लीग CSK सीएसके Robin Uthappa MI Ambati Rayudu एमआई रोबिन उथप्पा अंबाती रायुडू