IPL 2022: IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 5 महीने बाद, अप्रैल में ये टीम खेलेगी पहला मैच

author-image
एडिट
New Update
IPL 2022: IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 5 महीने बाद, अप्रैल में ये टीम खेलेगी पहला मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) अब अगले आईपीएल की तैयारियों में जुट गया है।BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन-15 का शेड्यूल करीब-करीब फाइनल कर लिया है। हालांकि बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर तारीखों का एलान नहीं किया है पर सभी फ्रेंचाइजियों को ये बता दिया गया है कि पहला मुकाबला 2 अप्रैल 2022 को खेला जा सकता है।

धोनी की टीम खेलेगी पहला मुकाबला

BCCI पहले ही ऐलान कर चुकी है कि इस बार IPL का पूरा सीजन देश में ही खेला जाएगा। कोरोना की वजह से IPL-14 का दूसरा फेज UAE में खेला गया था।पहला मैच सीजन-14 की विनर चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी।

10 टीमें लेंगी हिस्सा

क्रिकबज Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, 10 टीमें हिस्सा लेंगी। माना जा रहा है कि ये आईपीएल कुल 60 दिन यानी दो महीने तक चलेगा। आईपीएल 2022 का फाइनल जून के पहले हफ्ते में हो सकता है। सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे। 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर।

दिसंबर में होगा ऑक्शन

IPL के अगले सीजन के लिए नीलामी दिसंबर में होगी। अभी तारीखें तय नहीं हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ और अहमदाबाद के रूप में दो नई टीमें शामिल हो रही हैं। BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत अधिक है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

IPL BCCI season 15 IPL 15 Schedule Dates Announcement