टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के बीच भिड़ंत हुई। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है। कीवी टीम की जीत कोहली एंड कंपनी के लिए बुरी खबर लेकर आई। भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। इस जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले इसी ग्रुप से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया। पहले बैटिंग करने के लिए उतरी अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 125 रन का टारगेट रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 11 गेंद रहते जीत हासिल की।
अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर प्लॉप
पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले के अंदर उनके 3 विकेट गिर चुके थे। तीसरे ओवर में 8 के स्कोर पर मोहम्मद शहजाद (4), चौथे ओवर में 12 के स्कोर पर हजरातुल्लाह जजाई (2) और छठे ओवर में 19 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (6) आउट हो गए।
10वें ओवर में अफगानिस्तान ने 50 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 56 के स्कोर पर गुलबदीन नैब 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से नजीबुल्लाह जादरान ने मोहम्मद नबी (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े और 17वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। 18वें ओवर में 115 के स्कोर पर नबी आउट हुए।
इसके बाद 19वें ओवर में 119 के स्कोर पर नजीबुल्लाह और 121 के स्कोर पर करीम जनत (2) के आउट होने से अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा। राशिद खान 3 रन बनाकर आउट हुए और मुजीब उर रहमान खाता खोले बिना नाबाद रहे। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान सिर्फ 2 रन बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन, टिम साउदी ने दो और एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी एवं जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
?? finish on 1️⃣2️⃣4️⃣/8️⃣, with major contributions from @Najeebullah, who scored 7️⃣3️⃣ runs off 4️⃣8️⃣ balls including 6️⃣ fours and 3️⃣ sixes.
Let’s back our bowlers to do the job now! ??#AfghanAtalan #T20WorldCup #AFGvNZ
?:@GettyImages pic.twitter.com/1JbrP1yCPQ— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 7, 2021
विलियम्सन और कॉनवे ने दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को आउट किया। 28 रन बनाकर मार्टिन गुप्टिल राशिद खान का शिकार बने। इस विकेट के साथ ही राशिद टी-20 में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। डेवॉन कॉनवे और केन विलियम्सन ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 68 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर लौटे। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर नाबाद 40 और कॉनवे ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली।
खाली हाथ लौटेगी कोहली एंड कंपनी
विराट कोहली का बतौर टी-20 फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था। इस वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले ही विराट कोहली ने ऐलान किया था कि वह टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। अब जब ये तय हो गया है कि भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच रही है, तब नामीबिया के खिलाफ कोहली टी-20 फॉर्मेट में आखिरी बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।