/sootr/media/post_banners/ad7040cc21dff5bac6986874648715cf8811337a195fbec8690a0ebf6e7e7f51.jpeg)
DELHI. टी-20 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मुकाबले का आज 18 अक्टूबर मंगलवार तीसरा दिन हैं। गीलोंग के कार्दिनिया पार्क में नामीबिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है। क्वालिफाइंग राउंड के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर तहलका मचाने वाली नामीबिया की टीम नीदरलैंड्स से हार गई है। नीदरलैंड्स ने इस रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन का साधारण स्कोर बनाया। जवाब में नीदरलैंड्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। नामीबिया की टीम ICC रैंकिंग में नीदरलैंड्स से बेहतर टीम है। नामीबिया की टी-20 रैंकिंग 14 है, वहीं नीदरलैंड्स 18वें नंबर की टीम है।
नीदरलैंड्स के बैट्समैन का परफार्मेंस
नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉड के बीच 59 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। पहला विकेट शोल्ट्ज की शार्ट बॉल को विक्रमजीत ने डीप मिडविकेट बाउंड्री की ओर खेला। जिसे ईटन ने आसानी से कैच किया। दूसरा विकेट ओ'डॉड सिंगल लेना चाहते थे। कप्तान इरास्मस ने मिड विकेट से डायरेक्ट थ्रो किया। तीसरा विकेट कूपर को स्मिट ने वॉन के हाथ कैच कराया। चौथा एकरमैन शून्य पर आउट हुए। उन्हें स्मिट ने इरास्मस लॉन्ग ऑन के हाथ कैच कराया।
नामीबिया- नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11
- टीम नामीबिया- गेरहार्ड इरास्मस (कैप्टन), दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन,जेन ग्रीन, जेन फ्राईलिंक, बेन शिकोंगो,माइकल वैन लिंगेन,जे जे स्मिट, डेविड विसे, और बर्नार्ड शोल्ट्ज।