स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया, 161 के जवाब में 118 रनों पर ढेर हुई 2 बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया, 161 के जवाब में 118 रनों पर ढेर हुई 2 बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप में क्ववालिफाइंग राउंड के दूसरे दिन भी उलटफेर हुआ। स्कॉटलैंड ने 2 बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन को पटखनी दे दी। स्कॉटलैंड ने 42 रन से शानदार जीत हासिल की। स्कॉटलैंड ने 161 रनों का टारगेट दिया था लेकिन वेस्टइंडीज 118 रनों पर ही ढेर हो गई। कल नामीबिया ने श्रीलंका को पटखनी देकर सबको चौंका दिया था।



स्कॉटलैंड ने बनाए 160 रन



वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की। 55 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। मैन ऑफ द मैच बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे 66 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल जोन्स ने 20 रन बनाए। बेरिंगटन ने 23 और क्रिस ने 16 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ और होल्डर ने 2-2 विकेट चटकाए।



118 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज



161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 20 रन पर पहला विकेट गिरा। दोनों ओपनर सस्ते में पैवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर उतरे ब्रैंडन किंग भी 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद होल्डर ने ही क्रीज पर कुछ समय बिताया और 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्कॉटलैंड ने धारदार गेंदबाजी की और कैरेबियाई टीम को 18.3 ओवर में 118 पर समेट दिया। स्कॉटलैंड के मार्क ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। व्हील और मिचेल को 2-2 विकेट मिले।  

 


Cricket News T20 World Cup 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर क्रिकेट की खबरें स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड Scotland beat West Indies West Indies vs Scotland टी-20 वर्ल्ड कप 2022