DELHI: पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'

New Delhi. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 7 जुलाई को साउथैम्पटन के द रोज बॉल (The Rose Bowl Southampton) में खेला  गया। पहले टी20 में भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रनों से हरा दिया। मैच रात को साढ़े 10 बजे से शुरू हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) रहे। 



टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या



भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बेटिंग की। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए और इंग्लैंड को 199 रन का टारगेट दिया। जबकि इंग्लैंड 19.3 ओवर में सिर्फ 148 रन ही बना पाई। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya)रहे। उन्होंने बाल और बेटिंग दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया। हार्दिक के इस  प्रदर्शन के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच'(player of the match)भी चुना गया। 



इंग्लैंड ने अपनी बेटिंग के वक्त एक ही ओवर में हार्दिक ने दो इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 5वें ओवर के दूसरी गेंद पर हार्दिक ने डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया। जबकि ओवर की लास्ट वेटिंग पर लियाम लिविंगस्टोन को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया।  7वें ओवर में टीम इंडिया ने जेसन रॉय को भी पवेलियन भेजा।



दीपक हुड्डा-सूर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन



टीम इंडिया की वेटिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 बॉल में  में 39 रन बनाए। दीपक हुड्डा ने  17 बॉल में 33 रन बनाए।  



दोनों देश की टीम इस प्रकार-




  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।


  • इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - जोश बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, मोईन अली, लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन,डेविड विली, क्रिस जॉर्डन,रीसी टोपली, टाइमल मिल्स और मैथ्यू पर्किन्सन।




  •  


    India रोहित शर्मा rohit sharma Sports India vs England पहला टी-20 England भारत बनाम इंग्लैंड first t-20 india wins Jos Buttler भारत   इंग्लैंड जोश बटलर