Ind Vs Nz Test: श्रेयस को मिली गावस्कर से कैप, डेब्यू में उन्हीं के रिकॉर्ड को तोड़ा

author-image
एडिट
New Update
Ind Vs Nz Test: श्रेयस को मिली गावस्कर से कैप, डेब्यू में उन्हीं के रिकॉर्ड को तोड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए खास रहा। श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में हाफ सेंचुरी जड़ दी। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को भारत की ‘टेस्ट कैप’ सौंपी और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए मोटिवेट किया। अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बने।

कैप पहनाने की परंपरा फिर लौटी

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में यह टीम इंडिया का पहला टेस्ट है। द्रविड़ के कोच बनने के साथ भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से नये खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित कैप दिलाने की पुरानी परंपरा फिर से जीवित हो गई है। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवाओं को डेब्यू करा रहे हैं। अय्यर से पहले टी-20 में हर्षल पटेल को अजीत आगरकर ने डेब्यू कैप पहनाई थी।बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है।

पहली ही पारी में तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले की पहली पारी में 65 रन बनाए थे. वहीं अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रेयस अय्यर ने पहले दिन जिम्मेदारी वाला खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को दूसरे सत्र में संकट से भी उबारा ।

5 खिलाड़ियों ने का पहला टेस्ट डेब्यू

टेस्ट क्रिकेट में इस साल 5 भारतीय खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इनमें से श्रेयस अय्यर पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और टी नटराजन ने भी इसी साल डेब्यू किया था। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rahul Dravid Sunil Gavaskar IND Vs NZ kanpur test returned old tradition Shreyas ayyar Receives Test Cap