मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को टाल दिया है। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टेस्ट (Test), 3 वनडे (ODI) और 4 T-20 मैचों की सीरीज बाद में खेली जाएगी। बोर्ड ने यह फैसला साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने के चलते लिया है। बीते कुछ दिनों में वहां पर ओमिक्रॉन के कई मामले मिले हैं।
BCCI ने क्रिकेट SA को दी जानकारी
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि हमने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को फैसले की जानकारी दे दी है। दक्षिण अफ्रीकी अफसरों को बताया है कि टीम इंडिया तीन टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज बाद में खेलेगी।
17 दिसंबर से होना था पहला टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से जोहानेसबर्ग में खेला जाना था। दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर और तीसरा 3 जनवरी को प्रस्तावित था। जबकि, वनडे सीरीज के मैच 11, 14 और 16 जनवरी को खेले जाने थे। उसके बाद टी-20 सीरीज के तहत 19, 21, 23 और 26 जनवरी को मैच खेले जाते।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube