वन-़डे में कप्तानी और टेस्ट में उपकप्तान होंगे रोहित शर्मा, जडेजा और शुभमन गिल बाहर

author-image
एडिट
New Update
वन-़डे में कप्तानी और टेस्ट में उपकप्तान होंगे रोहित शर्मा, जडेजा और शुभमन गिल बाहर

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। वहीं, वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेली जाएंगी। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। टीम में दोनों को चुना गया है।

रोहित वनडे के नए कप्तान

रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया गया है। टी-20 विश्व कप के बाद विराट ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित शर्मा को टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की जगह उप कप्तान भी बनाया गया है। 'हिटमैन' रोहित अब टी20 और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे जबकि विराट कोहली सिर्फ टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।

जडेजा और शुभमन को नहीं मिली जगह

रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ये चारों खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं और रिकवर कर रहे हैं। इसके अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। इसमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला शामिल हैं। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India 18 Members Team Announced Tour Of South Africa
Advertisment