New Delhi. भारत (India) और इंग्लैंड (England)के बीच 1 जुलाई को टेस्ट मैच (India-England test match)खेला जाएगा। ये मैच बर्मिंघम (Birmingham) में खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट अब आधे घंटे पहले शुरू होने वाला है। पहले ये टेस्ट मैच 11 बजे सुबह शुरू होना था। लेकिन अब ये 10.30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड (England announces its team) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ किया अपनी टेस्ट स्क्वाड की ऐलान
इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अपनी टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है। न्यूजीलैंड(New Zealand) के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 1 जुलाई को होने वाले एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें न्यूजीलैंड में जो भी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेल रहे है। उन सभी को जगह दी गई है। इसके साथ सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को भी शामिल किया गया है।
One addition for the fifth Test against @BCCI as @sambillings joins the squad! ????????????????????????????????#ENGvIND
— England Cricket (@englandcricket) June 27, 2022
बेन फोक्स के कोरोना संक्रमित होने से सैम को मिला मौका
बेन फोक्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से सैम बिलिंग्स को टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का चांस मिला है। फिलहाल बेन आइसोलेशन में हैं। यदि वे ये मैच शुरु होने से पहले ठीक नहीं होते है तो सैम ही इस मैच का हिस्सा रहेंगे।
भारत 2-1 से सीरीज में आगे
इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल टेस्ट सीरीज खेली गई थी। लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामलो को देख ये पांच टेस्ट की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला टल गया था। अब ये मैच 2022 में हो रहा है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
इंग्लैंड और भारत टीम
- भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कैप्टन), शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, विराट कोहली,मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी,रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटीपर), केएस भरत (विकेटकीपर),रविचंद्रन अश्विन,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और उमेश यादव।