IND vs NZ टेस्ट, दूसरा दिन: न्यूजीलैंड बिना विकेट खोए 100 रन पार, भारत ने पहली पारी में 345 बनाए

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ टेस्ट, दूसरा दिन: न्यूजीलैंड बिना विकेट खोए 100 रन पार, भारत ने पहली पारी में 345 बनाए

कानपुर. भारत और न्यूजीलैंड (India vs NewZealand) बीच कानपुर में 25 नवंबर से पहला टेस्ट मैच (First Test Match) खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। भारत की पहली पारी 345 रन पर सिमट गई। भारत ने पहले दिन 258/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन 87 रन जुड़े और बाकी के 6 विकेट भी गिर गए। न्यूजीलैंड ने अब तक बिना विकेट खोए 126 रन बना लिए हैं। भारतीय बॉलर्स को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में करियर की पहली सेंचुरी लगाई। वे 105 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 339 रन बना लिए हैं। टिम साउदी ने भारत को लगातार झटके दिए। उन्होंने पांच खिलाड़ियों को पवेलियर भेजा। पहले दिन साउदी ने चेतेश्वर पुजारा आउट किया। दूसरे दिन श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा और अक्षर पटेल के विकेट झटके।

अय्यर की उपलब्धि

टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बन गए। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में भारत की तरफ से एजी कृपाल सिंह (100*), सुरिंदर अमरनाथ (124) सेंचुरी लगा चुके हैं।

साउदी का शिकार हुए जडेजा 

भारत के लिए दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। रवींद्र जडेजा पहले दिन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े पवेलियन लौट गए। उन्हें 50 रन के स्कोर पर टिम साउदी ने बोल्ड किया। काइल जेमिसन के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी महंगी हुई। अय्यर ने उनके ओवर में 4 चौके जड़कर 8 रन बटोरे।

ऐसा रहा पहले दिन का खेल

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 258 रन का स्कोर बनाया। कल श्रेयस अय्यर (75*) और रविंद्र जडेजा (50*) के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, ओपनर शुभमन गिल ने 52 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से जेमिसन ने 3 बड़े विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड की तगड़ी शुरूआत

दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज विकेट लिए तरस गए है। न्यूजीलैंड की तरफ से विल यंग (75*) और टॉम लाथम (50*) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 216 रन से पीछे है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India The Sootr Kanpur कानपुर न्यूजीलैंड टेस्ट मैच Second day दूसरा दिन NewZealand First Test