IND vs NZ टेस्ट, 3rd Day: न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर सिमटी, भारत को 63 रन की लीड

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ टेस्ट, 3rd Day: न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर सिमटी, भारत को 63 रन की लीड

कानपुर. यहां ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 27 नवंबर शनिवार को तीसरा दिन है। भारत ने पहली पारी में 10 विकेट पर 345 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 296 रन पर ढेर हो गई। शुक्रवार को भारतीय बॉलर्स कोई विकेट नहीं ले पाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग के रूप में पहली कामयाबी दिलाई। इसके बाद भारतीय बॉलर्स ने कमाल कर दिया। 300 के पहले NZ को पवेलियन पहुंचा दिया। अक्षर पटेल ने 5 विकेट झटके।टॉम लाथम 95 रनों की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। उनको विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंप आउट किया। मैच के दूसरे दिन के खेल में लाथम को तीन बार DRS पर जीवनदान मिला था और तीसरे दिन के खेल में भी वह अश्विन की गेंद पर LBW आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर के गलत फैसले के चलते वह नॉटआउट रहे। चार बार मिले जीवनदाल के बाद भी वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और सिर्फ 5 रनों से अपना 12वां टेस्ट बनाने से चूक गए।

यंग-लाथम ने बनाया रिकॉर्ड

पहले विकेट के लिए विल यंग और टॉम लाथम ने 151 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी का भारतीय सरजमीं पर ये दूसरा सबसे शानदार परफॉर्मेंस रहा। दिसंबर 2016 के बाद से भारत में किसी भी मेहमान टीम की ओपनिंग जोड़ी की ये पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले चेन्नई टेस्ट में एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 103 रन जोड़े थे।

भारत का पहला विकेट गिरा

दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए है। पिछली पारी में हाफ सेंचुरी मारने वाले शुभम गिल इस मैच मे 1 रन के बनाकर आउट हो गए। उन्हें केयली जेमिसन ने पवेलियन भेजा। मयंक अग्रवाल 4 रन और पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं। 

विकेटकीपर साहा अनफिट

तीसरे दिन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की बजाय केएस भरत मैदान पर हैं। BCCI ने ट्वीट किया- ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है और मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है। केएस भरत उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे। तीसरे दिन टीम इंडिया की निगाह पहले सेशन से ही न्यूजीलैंड पर हावी होने के साथ-साथ विकेट चटकाने पर भी रहेंगी। उधर, न्यूजीलैंड चाहेगा कि पहले सत्र में वैसा ही खेल दिखाए जैसा ओपनर्स ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में दिखाया था।

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India The Sootr Kanpur कानपुर न्यूजीलैंड टेस्ट मैच third day NewZealand First Test तीसरा दिन