IND vs NZ पहला टेस्ट: पहले दिन भारत की पारी संभली, अय्यर 100 के करीब, स्कोर 258/4

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ पहला टेस्ट: पहले दिन भारत की पारी संभली, अय्यर 100 के करीब, स्कोर 258/4

कानपुर. यहां के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत ने 4 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाई। अय्यर सेंचुरी के करीब हैं।

T20 सीरीज अपने नाम कर चुका है भारत

टेस्ट से पहले भारत ने घरेलू मैदानों पर न्यूजीलैंड के साथ तीन T-20 मैच खेले थे। भारत ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करते हुए तीनों T-20 अपने नाम कर लिए थे। यह पहली बार था, जब भारत ने अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम की।  

ये हैं दोनों टीमें

IND: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

NZ: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम समरविल।

ऐसी रही भारत की पारी

भारत की ओर से शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की थी। टीम इंडिया को पहला झटका मयंक के रूप में मिला। उन्हें काइल जेमिसन ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के हाथों कैच कराया। मयंक ने 28 बॉल्स खेलीं और 13 रन बनाए। भारत को दूसरा झटका भी जेमिसन ने दिया। उन्होंने शुभमन को 52 (93 बॉल्स) रन पर बोल्ड कर दिया। तीसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा (26 रन) का रहा। उन्हें टिम साउदी ने आउट किया

पहले दिन का खेल खत्म

श्रेयस अय्यर (75*) और रविंद्र जडेजा (50*) ने मिलकर पारी को संभाला और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों के बीच अभी तक 113 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीन विकेट झटके।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India The Sootr अजिंक्य रहाणे Kanpur कानपुर न्यूजीलैंड टेस्ट मैच NewZealand First Test Day 1 ग्रीन पार्क