IND vs NZ 2nd Test: भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ 2nd Test: भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

मुंबई. भारत ने वानखेड़े ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रन का टारगेट दिया था। पूरी कीवी टीम महज 167 रन पर ऑलआउट हो गई। चौथे दिन जयंत यादव ने अपनी फिरकी से कीवी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। उन्होंने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को ध्वस्त कर दिया। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 रन पर सिमट गया था। भारत ने दूसरी पारी 276/7 पर डिक्लेयर कर दी थी। वहीं, कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था।

चौथे दिन जयंत यादव का कमाल

चौथे दिन न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और जयंत यादव ने रचिन रवींद्र (18) का विकेट हासिल कर टीम इंडिया को छठी कामयाबी दिलाई। रचिन ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार खेल दिखाते हुए न सिर्फ कीवी टीम को हार से बचाया था, बल्कि मैच ड्रॉ कराने में एक बड़ी भूमिका अदा की थी। छठे विकेट के लिए रवींद्र और हेनरी निकोल्स ने 90 गेंदों पर 33 रन जोड़े।

जयंत ने अपने अगले ही ओवर में काइल जेमीसन (0) को LBW आउट किया। हालांकि, जेमीसन ने हेनरी निकोल्स से विचार विमर्श के बाद रिव्यू लिया, लेकिन वह कीवी टीम के काम न आया और जयंत ने NZ को 7वां झटका पहुंचाया। इसके बाद जयंत ने टिम साउदी को बोल्ड कर दिया। साउदी खाता भी नहीं खोल पाए थे। यादव ने विलियम समरविल को भी 1 रन पर चलता कर दिया।

दूसरी पारी में अश्विन-जयंत छाए

रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जयंत यादव ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। दूसरी पारी में अश्विन को 4 विकेट मिले और जयंत ने भी 4 विकेट झटके। खास बात ये रही कि जयंत के चारों विकेट मुंबई टेस्ट के चौथे दिन आए, जो मैच का आखिरी दिन साबित हुआ।

टेस्ट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

2021- न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया 
2015- साउथ अफ्रीका को 337 रनों से हराया 
2016- न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराया

मैच में ये भी रिकॉर्ड्स

  • बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की ये 39वीं जीत।

  • वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी कामयाबी।
  • भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की पिछले 8 मैचों में ये 7वीं जीत।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू पिचों पर बतौर कप्तान कोहली की ये लगातार चौथी जीत।
  • घरेलू सरजमीं पर भारत ने ये लगातार 14वीं सीरीज पर कब्जा जमाया।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    Wankhede Stadium दूसरा टेस्ट मैच Second Test न्यूजीलैंड India Team India Mumbai भारत The Sootr NewZealand