मुंबई. भारत और न्यूजीलैंड (India Vs new zealand) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला लिया। इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव हैं। रेस्ट के बाद विराट कोहली एक बार फिर शामिल हो गए हैं। पहले टेस्ट में कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे बाहर हो गए हैं। वहीं, चोट से जूझ रहे ईशान शर्मा और रवींद्र जडेजा भी बाहर हुए हैं। इनकी जगह मोहम्मद सिराज और जयंत यादव को जगह मिली है। न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन की जगह डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया है।
पहले दिन की पारी का हाल
भारत ने अब तक 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं। मयंक अग्रवाल ने इस मैच में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, चेतेश्वर पुजारा और कैप्टन विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि पिछले मैच में शतक और हाफ सेंचुरी मारने वाले श्रेयस पहली पारी में 18 रन बनाकर अजाज पटेल का शिकार बने। न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
वानखेड़े में 9 साल से नहीं हारा भारत
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 25 टेस्ट खेले और 11 में जीते और 7 में टीम को हार मिली। इस मैदान पर आखिरी बार 2016 में टेस्ट मैच खेला गया था, तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से हराया था। भारतीय टीम इस मैदान पर पिछले 9 साल से अजेय है। आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड ने ही भारत को 10 विकेट से हराया था।
न्यूजीलैंड की बात करें तो कीवी टीम वानखेड़े में सिर्फ दो टेस्ट खेले। इस दौरान टीम ने 1 मैच जीता और 1 हारे। न्यूजीलैंड ने वानखेड़े पर 1988 में टेस्ट में 136 रनों से जीत हासिल की थी।
कोहली ने DRS पर विकेट गंवाया
पुजारा को आउट करने के बाद एजाज पटेल ने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को शून्य पर आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया। लास्ट बॉल पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील हुई और अंपायर ने आउट करार दिया। विराट ने रिव्यू लिया, क्योंकि उनके अनुसार बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद पैड पर लगी थी। रीप्ले में दिखा कि बॉल बैट-पैड पर एक साथ लगी थी और कोहली शून्य पर आउट हुए। अंपायर के फैसला सुनाने के बाद वह गुस्से में दिखे। मैदान से बाहर जाते समय उन्होंने बैट को जोर से जमीन पर पटका।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube