IND vs NZ दूसरा टेस्ट, Day 2: न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 पर ऑलआउट, भारत को 319 की लीड

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ दूसरा टेस्ट, Day 2: न्यूजीलैंड पहली पारी में 62 पर ऑलआउट, भारत को 319 की लीड

मुंबई. यहां के वानखेडे़ स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। 4 दिसंबर को टेस्ट का दूसरा दिन है। भारत की पहली पारी 325 रन पर ऑलआउट हो गई। मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 150 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत से खिलाफ 10 विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड के बॉलर जिम लेकर (1956) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (1999) ने ये कारनामा किया था। न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं।पहली पारी में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई। महज 62 रन पर 10 विकेट गिर गए। अश्विन ने 4, सिराज ने 3 और अक्षर ने 2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी के लिए मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट खोए 62 रन बना लिए हैं। अब तक 319 रन की लीड हो चुकी है।

एजाज ने लिए दो और विकेट

टीम इंडिया की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही। दिन के दूसरे ही ओवर में एजाज पटेल ने ऋद्धिमान साहा (27) और रविचंद्रचन अश्विन (0) का चलता किया। एजाज ने दोनों विकेट लगातार दो गेंदों पर लिए। साहा को LBW आउट के साथ ही कीवी बॉलर ने पारी में 6 विकेट भी हासिल किए। 

पहले दिन के हीरो मयंक

मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने 13 इनिंग्स बाद सेंचुरी लगाई। उनके डबल सेंचुरी लगाने की संभावना है। मयंक ने भारत में खेले अपने 7 टेस्ट में 2 डबल सेंचुरी लगाईं। भारत में इस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन जैसा रहा। मयंक ने घरेलू पिचों पर 7 मैचों में 747 रन बनाए। उनका औसत 93.37 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले। वहीं, ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए हैं। उनका औसत 99.94 का रहा। खराब फॉर्म के चलते मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्लेइंग-XI से ड्रॉप कर दिया गया था। कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की।

मुंबई टेस्ट की सबसे अनोखी बात

इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भी कम ही देखने को मिलता है, जब दो विपक्षी खिलाड़ी एक मैच में खेल रहे हैं और दोनों का जन्म एक ही शहर में हुआ हो। श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ और न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल भी मुंबई में ही पैदा हुए। एजाज ने अभी तक अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल कर लिए हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India विराट कोहली virat kohli The Sootr Second Test दूसरा टेस्ट मैच Mumbai न्यूजीलैंड Wankhede Stadium NewZealand