IND vs NZ तीसरा टेस्ट, Day 3: भारत जीत से 5 विकेट दूर, न्यूजीलैंड को 540 का टारगेट

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ तीसरा टेस्ट, Day 3: भारत जीत से 5 विकेट दूर, न्यूजीलैंड को 540 का टारगेट

मुंबई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। भारत ने 7 विकेट पर 267 रन पर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की ओर से मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 540 रन का टारगेट दिया है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। अश्विन ने 3 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया है। फिलहाल की स्थिति में टीम इंडिया जीत से 5 विकेट दूर है। जबकि मैच के आखिरी दिन न्यूजीलैंड को 400 रन चाहिए। पहली पारी में भारत ने 345 रन बनाए थे। इसके जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल का जलवा चल रहा है। पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज, दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए यानी कुल 14 विकेट लिए।

मयंक का दूसरी इनिंग में भी जलवा

28वें ओवर की पहली गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में बॉल मयंक की कोहनी के पास लगी और वे दर्द में दिखे। मयंक ने शानदार बैटिंग करते हुए 62 रनों की पारी खेली। उनका विकेट एजाज पटेल के खाते में आया। पहली पारी में मयंक ने 150 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली बारी में सभी 10 विकेट एजाज ने लिए थे। एजाज ने इंग्लैंड के जिम लेकर (1956) और भारत के अनिल कुंबले (1999) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

भारत में NZ सबसे कम स्कोर

मैच के दूसरे दिन यानी 4 दिसंबर को न्यूजीलैंड की पहली पारी 62 रनों पर सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट में कीवी टीम का भारत के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले 2002 में न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ 94 पर ऑलआउट हुई थी। यही नहीं, किसी भी टीम का भारतीय पिचों पर भी यह टेस्ट में सबसे कम स्कोर रहा। 1987 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 पर ऑलआउट हुई थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India virat kohli Team India The Sootr Second Test दूसरा टेस्ट मैच Mumbai न्यूजीलैंड Wankhede Stadium NewZealand