IND vs NZ तीसरा T20: सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत; धोनी-विराट को पीछे छोड़ेंगे रोहित?

author-image
एडिट
New Update
IND vs NZ तीसरा T20: सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत; धोनी-विराट को पीछे छोड़ेंगे रोहित?

कोलकाता. यहां के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में 21 नवंबर को भारत (India) और न्यूजीलैंड (NewZealand) के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 (T20 Match) होना है। भारत पहले ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर चुका है। अब इस मैच में टीम रोहित की ख्वाहिश क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करने की होगी। भारत अगर ऐसा कर पाता है तो यह अपने आप में इतिहास (History) होगा। अब तक टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ नहीं कर सकी। यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सके हैं।

भारत का अपनी जमीन पर NZ के खिलाफ रिकॉर्ड

भारतीय पिचों पर न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया (Team India) भारी रही है। 2012 में हुई 2 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से जीत मिली थी। 2017 में तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से कीवी टीम को मात दी थी। इस बार यानी 2021 में रोहित की टीम 2-0 की बढ़त (Lead) बनाए हुए है।

वेंकटेश कर सकते हैं बॉलिंग 

कोच राहुल द्रविड़ (Coach Rahul Dravid) को इस तरह की शानदार जीत के बाद नई भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी। एक हफ्ते में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित और द्रविड़ रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेंगे। छठे बॉलर को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे।

न्यूजीलैंड के लिए डेथ ओवर चुनौती 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इस सीरीज का सबसे बड़ा हासिल अश्विन का फॉर्म रहा, जिन्होंने दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी करके 23 और 19 रन देकर दो और एक विकेट लिया। वे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज ’ के दावेदार हैं, जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं लिया गया। न्यूजीलैंड के लिए दिक्कत 15वें से 20वें ओवर के बीच है, जिसमें उनके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। ईडन बैटिंग की ऐशगाह माना जाता है और नवंबर में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ओस के कारण आसानी होगी।

भारत India rohit sharma The Sootr न्यूजीलैंड Kolkata NewZealand Third T20 तीसरा टी20 कोलकाता में होना है तीसरा टी20 भारत के पास मौका क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया