भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मुकाबला आज, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं सीधा प्रसारण

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 मुकाबला आज, जानें कहां और कैसे देख सकते हैं सीधा प्रसारण

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट फैंस भारत-पाक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2 सितंबर को हुआ मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने से फैंस को मजा नहीं आया था, लेकिन रविवार, 10 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 का भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जबर्दस्त प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों ने लीग मुकाबलों में नेपाल को हराया

टीम इंडिया ने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में नेपाल की टीम को हराकर साथ सुपर-4 में जगह बनाई, वहीं पाकिस्तान की बात करें, तो बाबर आजम की कप्तानी में अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ भले ही मुकाबला रद्द हो गया, लेकिन नेपाल और सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने एकतरफा जीत दर्ज की है।

कब और कहां पर खेला जाएगा भारत-पाक मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच में सुपर-4 का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी। वहीं टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। हालांकि, इस मुकाबले में भी बारिश का खलल पड़ने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में मैच में रुकावट भी देखने को मिल सकती है।

कहां पर देख सकते हैं भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण

एशिया कप 2023 में सुपर-4 का भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर की जाएगी। इसके अलाव मुकाबले का सीधा प्रसारण फ्री डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा।

मोबाइल पर भी फ्री में देख सकते हैं भारत-पाक मैच

भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण फैंस मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर फैंस इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों का आनंद फ्री में उठा सकते हैं।

जानें कैसी होगी पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग टीम इंडिया...

जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़े

इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्क्वॉड के साथ जुड़ चुके हैं. बुमराह पारिवारिक कारणों से नेपाल के खिलाफ मैच में भाग नहीं ले पाए थे। बुमराह की अनुपस्थिति में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नेपाल के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। चूंकि जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ गए हैं, तो शमी की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है।

ईशान किशन का दावा मजबूत

उधर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंजरी से पूरी तरह उबरकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं। राहुल ने 8 सितंबर (शुक्रवार) को विकेटकीपिंग का भी जमकर अभ्यास किया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल यदि प्लेइंग-11 का हिस्सा होते हैं तो किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 ड्रॉप किया जाएगा क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाकर प्लेइंग-11 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

श्रेयस पर लटक रही तलवार

ऐसे में चौथे नंबर पर बैटिंग करने वाले श्रेयस अय्यर पर तलवार लटकती दिख रही है। श्रेयस ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट इस बल्लेबाज को एक और मौका देना चाहेगी। श्रेयस अय्यर के खेलने की स्थिति में केएल राहुल को मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है।

अक्षर पटेल की होगी प्लेइंग-11 में एंट्री

एशिया कप के ग्रुप मुकाबलों में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी क्योंकि वह बल्लेबाजी में गहराई जोड़ते हैं। वैसे सीमित ओवर्स क्रिकेट में शार्दुल का प्रदर्शन कारगर नहीं रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए शार्दुल की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया जा सकता है यानी इस मैच के लिए बुमराह और सिराज ही फ्रंटलाइन पेसर होंगे और हार्दिक पंड्या तीसरे सीमर की भूमिका निभाएंगे। वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 पहले ही घोषित

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज वाले मुकाबले में मोहम्मद नवाज खेलते नजर आए थे। अब दूसरे मैच में नवाज की जगह फहीम अशरफ को जगह मिली है।

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।

भारत-पाक मैच में रहेगा रिजर्व डे

आपको बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे की भी घोषणा की है। अगर 10 सितंबर को बारिश ने खलल डाला तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच 11 सितंबर को फिर से शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट के अन्य मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। सुपर-फोर स्टेज के सभी मैचों का आयोजन कोलंबो में होना है और इस शहर में अगले कुछ दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है।

Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार Asia Cup India-Pak match today Asia Cup Super-4 match today India-Pak match एशिया कप भारत-पाक मैच आज एशिया कप सुपर-4 मैच आज भारत-पाक मैच