NEW DELHI. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, फाइनल 11 सितंबर को होगा।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे। 24 अक्टूबर 2021 को खेले गए इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था। इस बार इंडिया के पास टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा।
भारत 7 बार चैंपियन
टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में 13 बार हिस्सा ले चुकी है और सबसे ज्यादा 7 बार चैंपियन रही। भारत 3 बार फाइनल तक पहुंचा, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंकाई टीम पांच बार चैंपियन बनी और छह बार रनर अप रही। पाकिस्तान की टीम ने दो बार ये खिताब जीता।
21 अगस्त से क्वालिफायर मुकाबले
एशिया कप क्वालिफायर के मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होंगे। इसमें UAE, ओमान, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग समेत अन्य टीमें उतरेंगी। इसमें से एक टीम मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करेगी। मेन ड्रॉ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को पहले ही जगह मिल चुकी है। अंतिम बार एशिया कप के मुकाबले 2018 में UAE में कराए गए थे।
पहले यह इवेंट श्रीलंका में होने वाला था, लेकिन वहां के हालात खराब होने के कारण इस टूर्नामेंट को ऐन मौके पर यूएई शिफ्ट किया गया। हालांकि यहां पर भी इस टूर्नामेंट का होस्ट श्रीलंका क्रिकेट ही रहेगा।
पिछला एशिया कप भारत ने जीता था
इस बार एशिया कप 20-20 ओवर का होगा। पिछली बार 2018 में 50-50 ओवर के मुकाबले खेले गए थे। खिताब भारत ने जीता था। फाइनल में बांग्लादेश ने 223 रन का टारगेट दिया था। इसे भारत ने 50 ओवर में हासिल कर लिया था। पहली बार 2016 में टी-20 फॉर्मेट में इसका आयोजन कराया गया था।