DUBAI. आठ दिन में दूसरी बार भारत,पाकिस्तान से भिड़ेगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच आज यानी 4 अगस्त (रविवार) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। ये 4 साल बाद पहला मौका होगा जब दोनों टीमें 8 दिन के अंदर एक दूसरे के खिलाफ आज खेलने उतरेगी।। इससे पहले 2018 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। इसमें भारतीय टीम नें जीत हासिल की थी।
यहां देखें मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 राउंड का मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा। दर्शक मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकेंगे। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें में हो सकता है बदलाव
टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी। भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं,आवेश खान का भी आज के मैच में खेलना मुश्किल है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को भी इस मैच के एक दिन पहले शनिवार को बड़ा झटका लगा। उनकी टीम के और तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए है।
टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन),केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक।
टीम पाकिस्तान- बाबर आजम (कैप्टन), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान,फखर जमान,मोहम्मद नवाज,खुशदिल शाह,आसिफ अली, हसन अली,हारिस रउफ, नसीम शाह और शादाब खान।