IND vs SA 3rd Test, 2nd Day: अफ्रीका 210 पर ढेर, इंडिया ने 2 विकेट पर बनाए 57 रन

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
IND vs SA 3rd Test, 2nd Day: अफ्रीका 210 पर ढेर, इंडिया ने 2 विकेट पर बनाए 57 रन

केपटाउन. यहां भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए। कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई अफ्रीकी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। वहीं, दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए उतरी कोहली एंड कंपनी की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम के दोनों ओपनर राहुल (10) और मयंक अग्रवाल (7) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। कप्तान कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर डटे हैं। 





भारत की पहली पारी 223 रन पर खत्म हो गई। कैप्टन विराट कोहली (Captain Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने अफ्रीका पर 70 रन की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, भारत के लिए राह आसान नहीं होगी। साउथ अफ्रीका में भारत ये 8वीं टेस्ट सीरीज खेल रहा है। पिछली 7 सीरीज में से 6 में साउथ अफ्रीका जीता, एक ड्रॉ रही।





भारत ने 74 टेस्ट में 225 से कम स्कोर किया: टीम इंडिया 74 बार टेस्ट में पहले बैटिंग करते हुए 225 या इससे कम के कुल स्कोर पर ऑलआउट हुई। इसमें 14 में भारत को जीत मिली, 47 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, 13 टेस्ट ड्रॉ रहे। 





कम रन स्कोर के बावजूद इंग्लैंड में जीत: भारत को पहले बल्लेबाजी करते 225 रन से कम स्कोर पर पिछली जीत सितंबर 2021 में इंग्लैंड दौरे पर मिली थी। तब ओवल में खेले गए मैच में भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड को 290 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में रोहित शर्मा को 127 रन की बदौलत भारत ने 466 रन बनाए और इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम 210 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने मैच 157 रन से जीता था।





कम रन स्कोर पर साउथ अफ्रीका में दो जीत: भारत को 225 से कम स्कोर पर साउथ अफ्रीका में दो बार जीत मिली। 2010 में डरबन में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 131 रन पर चलता कर दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 228 रन बनाए और 302 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत 87 रन से जीत गया।





दूसरी बार 2018 में भारतीय टीम ने जोहानेसबर्ग में खेले गए टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे और अफ्रीका को 194 पर समेट दिया। सेकंड इनिंग में टीम इंडिया ने 247 रन बनाए और अफ्रीकी टीम के सामने 241 रन का टारगेट रखा। साउथ अफ्रीकी पारी 177 रन पर सिमट गई और भारत ने यह टेस्ट 63 रन से जीता था।



विराट कोहली virat kohli India South Africa Test भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट Indian Bowlers Take Wicket Score Run भारतीय बॉलर्स विकेट