Cuttack. यहां खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी भारत को साउथ अफ्रीका से हार का मुंह देखना पड़ा। साउध अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 149 रनों का टारगेट दिया था। हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेली और 46 बॉल में 81 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के मुंहाने तक पहुंचा दिया। इससे पहले भारत, साउथ अफ्रीका से पहला टी-20 मैच भी हार चुका है।
भुवनेश्वर की बॉलों ने कहर बरपाया
दूसरे टी-20 में फास्ट बॉवर भुवनेश्वर कुमार ने कहर बरपाया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के शुरुआती तीनों विकेट झटके। भुवनेश्वर ने ये तीनों विकेट अपने लगातार तीन ओवर में झटके। अपने पहले ओवर में भुवनेश्वर ने रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस को आवेश खान के हाथों कैच कराया, अपने तीसरे ओवर में पिछले मैच के हीरो रहे रसी वान डेर डुसेन को बोल्ड किया।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही
पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिर में 21 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, हर्षल पटेल 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर फेल रहे और एक रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में ऋतुराज 23 रन बना सके थे। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान ईशान ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए।
ईशान के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। वे 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। कैप्टन ऋषभ पंत और वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या मैच में फेल रहे। पंत सात गेंदों में पांच रन और हार्दिक 12 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। पंत को केशव महाराज ने और हार्दिक को पार्नेल ने पवेलियन भेजा।
श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारी खेली। हालांकि, वे हाफ सेंचुरी से चूक गए। श्रेयस 35 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने सातवें विकेट के लिए 18 गेंदों पर 36 रन की नाबाद साझेदारी की। कार्तिक 21 गेंदों पर 30 रन और हर्षल नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- ऋषभ पंत (कैप्टन), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
साउथ अफ्रीका- रेजा हेन्ड्रिक्स, रेसी वेन डर डुसेन, टेंबा बावुमा (कैप्टन), हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।