जोहानेसबर्ग. भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज रविवार (26 दिसंबर) से शुरू हो रही है। पहला मैच सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत और इंग्लैंड में बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका पर जीत के इरादे से शुरुआत करेगी। अफ्रीकी जमीन पर टीम इंडिया अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। विराट सेना उस सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड कैप्टन विराट कोहली (Captain Virat Kohli) की टीम को परेशान करने वाला है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2010 में पहली बार भारत यहां खेला था। तब साउथ अफ्रीका पारी और 25 रन से जीता था। इसके बाद 2018 में अफ्रीकी टीम 135 रन से जीतने में कामयाब रही थी।
टॉस का कितना असर?
सेंचुरियन के रिकॉर्ड को देखें तो अब तक हुए 26 टेस्ट में 11 बार टॉस जीतने वाली टीम मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, 11 बार मैच हारी भी है। इस ग्राउंड पर 4 मैच ड्रॉ हुए हैं। मैच पर बारिश का साया है, ऐसे में जो टीम पहले बैटिंग करेगी, उसके लिए मुश्किल हालात होंगे। तेज और उछाल वाली पिच पर फास्ट बॉलर्स को फायदा होगा।
प्लेइंग इलेवन विराट की सबसे बड़ी चुनौती
विराट मैच शुरू होने से पहले ही एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। सबकी नजर इस बात पर है कि प्लेइंग इलेवन में कोहली किन खिलाड़ियों को जगह देते हैं। अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर में कोहली किसे मौका देंगे? शार्दूल ठाकुर और हनुमा विहारी में किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? क्या कोहली मैच में अय्यर के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जाना चाहेंगे? इन सवालों के जवाब का इंतजार है।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), टेंबा बावुमा, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रससी वान डर डुसेन, काइल वेरेने, मार्को जानेसन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवर।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube