IND vs SA पहला टेस्ट, 3rd Day: भारत की अफ्रीका को बड़ा टारगेट देकर 2 बार आउट करने की कोशिश

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA पहला टेस्ट, 3rd Day: भारत की अफ्रीका को बड़ा टारगेट देकर 2 बार आउट करने की कोशिश

सेंचुरियन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन (27 Dec) बारिश की भेंट चढ़ गया। कल एक भी बॉल नहीं फेंकी गई। लिहाजा मैच के ड्रॉ होने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीका को दो बार आउट करने की कोशिश करेगा। भारत मैच के तीसरे दिन 400+ स्कोर बनाना चाहेगा। इस मैच में टीम इंडिया के पास जीत हासिल करने का अच्छा मौका है, क्योंकि भारत को अच्छी शुरुआत मिली है। अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है। इसलिए कोहली की इस बार यहां जीत हासिल करना चाहेगी।सेंचुरियन (Centurion) ग्राउंड पर भारत ने अब तक 2 टेस्ट (Test) खेले और दोनों में उसे बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था और अब टीम इंडिया बेहतर स्थिति में है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे।

ये होगी भारत की रणनीति

सेंचुरियन में तीसरे और चौथे दिन पूरा खेल होने की उम्मीद है। ऐसे में टीम इंडिया के पास यह मैच जीतने के लिए तीन दिन हैं। हालांकि, 5वें दिन भी बारिश की संभावना (Rain Possibility) है। ऐसे में भारत चाहेगा कि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर अफ्रीका को सस्ते में चलता करें। पहली पारी में लीड मिलने के बाद भारत अफ्रीका को फॉलोऑन (Follow On) दे सकता है और दूसरी बार आउट करके मैच जीत सकता है। अगर अफ्रीका फॉलोऑन टाल जाती है तो टीम इंडिया तेजी से रन बनाकर उसे 300 के करीब का टारगेट देकर आउट करना चाहेगी। 

एक स्थिति यह भी हो सकती है कि अफ्रीका फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग कर जाए और भारत को चौथी इनिंग में टारगेट चेज करना पड़े। अगर भारत को बड़ा लक्ष्य नहीं मिलता तो आसानी से मैच जीत जाएगा। बड़ा लक्ष्य मिलने पर भी मयंक अग्रवाल से लेकर लोकेश राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी तेजी से रन (Fast Run) बनाने में भी माहिर हैं। वहीं, पुजारा और रहाणे को एक छोर से विकेट बचाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

पंत-पुजारा की जोड़ी दिखा सकती है कमाल

अगर भारत को चौथी पारी में बड़ा लक्ष्य मिलता है तो पुजारा और पंत की जोड़ी काम आएगी। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं। पहले पुजारा क्रीज में खड़े रहकर सिर्फ गेंद खेलते हैं और विपक्षी बल्लेबाजों को थकाते हैं, ताकि भारत के ऊपर से हार का खतरा टल जाए। इसके बाद पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत को मैच जिता देते हैं। अफ्रीका के खिलाफ भी यह स्ट्रैटजी (Strategy) अपनाई जा सकती है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India विराट कोहली virat kohli South Africa साउथ अफ्रीका The Sootr Centurion डीन एल्गर First Test Match Dean Elgar पहला टेस्ट सेंचुरियन उछाल लेती पिच