IND vs SA पहला टेस्ट, दूसरा दिन: भारत बड़े स्कोर की तरफ, आज ये हो सकती है स्ट्रैटजी

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA पहला टेस्ट, दूसरा दिन: भारत बड़े स्कोर की तरफ, आज ये हो सकती है स्ट्रैटजी

सेंचुरियन. भारत (India) ने ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की धमाकेदार पारी की बदौलत सेंचुरियन टेस्ट में बेहतरीन शुरुआत की। पहले दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 272 रन बनाए। फिलहाल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। दोनों की जिम्मेदारी ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की होगी। हालांकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले गए किसी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) नहीं है। उसने 2001 में ब्लोमफोंटेन में पहले दिन 7 विकेट पर 372 रन बनाए थे। पहले दिन भारत की बैटिंग दिखाती है कि दोनों ओपनर्स की नजर शुरुआती ओवरों में पिच पर टिकने की थी। जिस बल्लेबाज के शॉट बेहतर लग रहे थे, वह Offensive की जिम्मेदारी उठा रहा था। इसमें मयंक अग्रवाल आगे रहे। उन्होंने उन्होंने शुरुआत में बेहतरीन शॉट लगाए और स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। इससे राहुल को जमने का मौका मिल गया।

पुजारा और कोहली ने किया निराश

राहुल और मयंक की सेंचुरी पार्टनरशिप ने आने वाले बैट्समैन के लिए लिए राह आसान की। हालांकि, पुजारा शून्य पर आउट हुए और कोहली अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। पुजारा 3 साल तो कोहली 2 साल से शतक नहीं लगा सके हैं।

ये स्ट्रैटजी रखनी होगी

टेस्ट क्रिकेट में माना जाता है कि सुबह का सेशन फास्ट बॉलर्स को रास आता है। सुबह में परिस्थितियां (पिच पर नमी) उनके साथ होती हैं। अब राहुल और रहाणे पर यह जिम्मेदारी होगी कि वे कम से कम सुबह के सत्र में विकेट ना गिरने दें। ऐसे में टीम इंडिया बड़े स्कोर की बढ़ जाएगी और अफ्रीकी टीम पर खासा दबाव होगा।

400+ रन तक पहुंचने की कोशिश

सेंचुरियन के रिकॉर्ड को देखें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर 329 रन है। टीम इंडिया अगर 400 रन के करीब पहुंच जाती है तो गेंदबाजों पर से दबाव कम हो जाएगा। मौजूदा स्थिति को देखकर यह लग रहा है कि टीम इंडिया 400 रन के करीब पहुंच सकती है। कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि पहले सत्र को ठीक से खेलने के बाद उनके बल्लेबाज दिन के दूसरे सत्र में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन करें।

रहाणे से उम्मीद

राहुल ने सेंचुरी पूरा कर ली है, लेकिन सबकी नजर रहाणे पर है। हाल में राहुल के हाथों उपकप्तानी गंवाने रहाणे ने एक साल में शतक नहीं लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल बॉक्सिंग-डे टेस्ट में शतक लगाया था। रहाणे का विदेश में प्रदर्शन शानदार रहा है। वे 40 रन पर नाबाद हैं। ऐसे में टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

भारत India विराट कोहली virat kohli South Africa साउथ अफ्रीका The Sootr Centurion डीन एल्गर First Test Match Dean Elgar पहला टेस्ट सेंचुरियन उछाल लेती पिच