IND vs SA, दूसरा टेस्ट: विराट बाहर, राहुल को कप्तानी, टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA, दूसरा टेस्ट: विराट बाहर, राहुल को कप्तानी, टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

जोहानेसबर्ग. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा टेस्ट मैच (Second Test 3-7 Jan) वांडरर्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जो गलत साबित होता दिखाई दे रहा है। लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 26 ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन है। केएल राहुल और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं। केएल राहुल 19 और हनुमा विहारी 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस सत्र में भारत ने मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (3 रन)  और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए हैं। मयंक ने 37 बॉल पर 26 रनों का योगदान दिया। अजिंक्य रहाणे 10वीं बार शून्य पर आउट हुए। मैच शुरू होने पहले भारत को बड़ा झटका लगा। पीठ दर्द से परेशान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह हनुमा विहारी को जगह दी मिली है। विराट की जगह केएल राहुल को कैप्टन (KL Rahul Captain) बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह वाइस कैप्टन हैं।





टीम इंडिया ने बैटिंग चुनी: भारत ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला लिया। दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल और राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने अब तक बिना विकेट खोए 32 रन बना लिए हैं। मयंक और राहुल बेहतरीन फॉर्म में हैं। राहुल शानदार फॉर्म में हैं। पिछले टेस्ट में राहुल ने पहली इनिंग में 123 रन बनाए थे। वहीं, मयंक ने भी पहली पारी में 60 रन की पारी खेली थी।





वहीं साउथ अफ्रीकी की टीम में भी 2 बदलाव हैं। क्विंटन डिकॉक की जगह काइल वेरेने को टीम में शामिल किया गया है, जबकि वियान मुल्डर की जगह डुएन ओलिवर की टीम में वापसी हुई है। 





भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 





दक्षिण अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रसी वन डर डुसें, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानेसन, कगिसो रबादा, केशव महाराज, डुएन ओलिवर, लुंगी एनगिडी। 



भारत India विराट कोहली virat kohli KL Rahul केएल राहुल South Africa साउथ अफ्रीका The Sootr दूसरा टेस्ट Second Test कैप्टन Wanderers जोहानेसबर्ग वांडरर्स Johannesburg not played मैच नहीं डीन एल्गर