जोहानेसबर्ग. भारत और साउथ अफ्रीका (India-South Africa) के बीच 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है। ये मैच जोहानेसबर्ग के वांडरर्स (Johannesburg's Wanderers) ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड जबर्दस्त है। भारत को यहां कभी हार नहीं मिली। ऐसे में विराट कोहली स्क्वॉड के यहां परचम लहराने की पूरी संभावना है। वांडरर्स स्टेडियम में भारत का यह छठा टेस्ट होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले 5 टेस्ट में से दो में जीत हासिल की, जबकि तीन टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
अफ्रीकी धरती पर पहली सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में 113 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। यदि भारतीय टीम यह दूसरा टेस्ट भी जीतती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी। ऐसा करते ही भारत, साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रच देगा। भारतीय टीम के पास अब दूसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है. इससे पहले 7 में से 6 सीरीज में भारत को हार मिली, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी.
विराट शतक का इंतजार
भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 771 दिन से इंटरनेशनल मैच में कोई सेंचुरी नहीं लगा सके हैं। कोहली ने 22 नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं लगाया। जोहानेसबर्ग उनके लिए लकी ग्राउंड माना जाता है। ऐसे में कोहली इस सूखे को खत्म करने के लिए उतरेंगे।
वांडरर्स की बात करें तो कोहली ने यहां दो टेस्ट मैचों में 310 रन बनाए। इस दौरान विराट का औसत 77.50 का था। उन्होंने यहां चार पारियों में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई। विराट ने 2018 में यहां 54 और 41 रन की पारी खेली थी। उससे पहले 2013 में 119 और 96 रन बनाए थे।
कोहली के बाद जोहानेसबर्ग में द्रविड़ सबसे कामयाब
वांडरर्स में भारतीय बैट्समैंस में कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन मौजूदा चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने बनाए। द्रविड़ ने यहां 2 टेस्ट मैचों में 262 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 229 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे के दो टेस्ट में 119 रन हैं। खराब फॉर्म में चल रहे पुजारा इस मैच में द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं।